एशियाई विकास बैंक द्वारा त्रिपुरा राज्य को अनुदान

ADB approves Rs 1,650 cr infra projects in Tripura
प्रश्न-जून, 2019 में एशियाई विकास बैंक द्वारा किस भारतीय राज्य को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अनुदान प्रदान किया गया?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) नगालैंड
(d) मणिपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा के सात जिलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1650 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी प्रदान की है।
  • आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 89वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस परियोजना हेतु मंजूरी प्रदान किया गया।
  • इस परियोजना हेतु स्वीकृत निधि का 80 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्रदान किया गया है, शेष 20 प्रतिशत ऋण त्रिपुरा सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना 19 दिसंबर, 1966 में की गई थी।
  • एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय ‘मनीला’, फिलीपींस में स्थित है।
  • इस बैंक के वर्तमान अध्यक्ष ‘ताहिको नकाओ’ हैं।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/adb-approves-rs-1-650-cr-infra-projects-in-tripura-119061600314_1.html

http://ddnews.gov.in/business/adb-approves-rs-1650-cr-infra-projects-tripura