एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने पदक वाला सबसे युवा खिलाड़ी

15-yr-old Shardul Vihan is youngest Indian to win Asiad meda

प्रश्न-इंडोनेशिया में चल रहे एशियाई खेलों में भारत के लिए जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने?
(a)  सौरभ चौधरी
(b)  शार्दुल विहान
(c)  दिविज शरण
(d) नाओरेम बोयानाओ सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2018 को एशियाई खेल, 2018 में मेरठ के 15 वर्षीय निशानेबाज शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता।
  • इसी के साथ विहान एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड 16 वर्षीय मेरठ के ही सौरभ चौधरी के नाम था जिन्होंने 21 अगस्त, 2018 को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • सौरभ ने इन एशियाई खेलों में नए रिकॉर्ड (240.7 अंक) के साथ भारत को निशानेबाजी का पहला स्वर्ण पदक दिलाया है।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/asian-games/shooting-silver-in-bag-15-yr-old-shardul-vihan-is-youngest-indian-to-win-asiad-medal/articleshow/65523924.cms
https://www.firstpost.com/sports/asian-games-2018-16-year-old-saurabh-chaudhary-wins-indias-first-gold-in-shooting-abhishek-verma-claims-bronze-5008061.html