एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, 2018

प्रश्न-4 मार्च, 2018 को बिस्केक, किर्गिस्तान में संपन्न एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 में स्वर्ण पदक पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
(a) नवजोत कौर
(b) संगीता फोगट
(c) साक्षी मलिक
(d) विनेश फोगट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 किर्गिस्तान के बिस्केक में संपन्न। (27 फरवरी-4 मार्च, 2018)
  • पदक तालिका में 7 स्वर्ण सहित कुल 14 पदक प्राप्त कर चीन शीर्ष पर रहा।
  • मेजबान किर्गिस्तान 2 स्वर्ण, 3 रजत तथा 6 कांस्य पदक (कुल 11 पदक) जीतकर पदक तालिका में 6वें स्थान पर रहा।
  • इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से एकमात्र स्वर्ण पदक महिला पहलवान नवजोत कौर ने फ्री स्टाइल 65 किग्रा. वर्ग में जीता।
  • नवजोत कौर पहली महिला पहलवान हैं जिन्होंने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • महिलाओं की फ्री स्टाइल 50 किग्रा. वर्ग में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने रजत पदक जीता।
  • इनके अतिरिक्त भारत ने 6 कांस्य (2 कांस्य पदक महिलाएं और 4 कांस्य पदक पुरुषों) पदक जीते जिससे वह पदक तालिका में नौवें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक
https://unitedworldwrestling.org/event/asian-championships-4?tab=results&weight-category=d3f95dab-1b9b-11e8-8ff4-080027548b1b
http://www.firstpost.com/sports/navjot-kaur-first-indian-woman-win-gold-asian-championships-charted-course-tarn-taran-bishkek-4374355.html