एवियन (एचपीएआई) फ्लू

प्रश्न – एवियन (HPAI) फ्लू से संबंधित निम्नवत कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 1 जनवरी‚ 2024 में एवियन फ्लू से आर्कटिक क्षेत्र में पहले ध्रुवीय भालू की मृत्यु हो गई।
(2) एवियन फ्लू को बर्ड फ्लू भी कहते हैं‚ जो H5N1 वायरस से फैलता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा सही हैं-
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(a) (1) एवं (2) दोनों
(b) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

धु्रवीय भालू के बारे में

  • यह दुनिया का सबसे बड़ा स्थलीय मांसाहारी है।
  • इसका वैज्ञानिक नाम उर्सस मैरिटिमस है।
  • इसे IUCN की रेड लिस्ट में वल्नरेबल स्थिति में रखा गया है।

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/environment/2024/jan/02/polar-bear-dies-from-bird-flu-age-of-extinction