एलायंस फॉर ग्लोबल गुड-जेंडर इक्विटी एंड इक्वालिटी

प्रश्न – एलायंस फॉर ग्लोबल गुड-जेंडर इक्विटी एंड इक्वालिटी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 15-19 जनवरी‚ 2024 के दौरान स्विट्‌जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में इसका शुभारंभ किया गया।
(b) यह डब्ल्यूईएफ और भारत सरकार के समर्थन और सहयोग के साथ लैंगिक समानता और बराबरी के लिए शुरू किया गया एक वैश्विक गठबंधन है।
(c) इस नए गठबंधन का प्राथमिक और घोषित उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य‚ शिक्षा और उद्यम के चिह्नित क्षेत्रों में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं‚ ज्ञान साझाकरण और निवेश को एक साथ लाना है।
(d) इस गठबंधन का आयोजन और संचालन वी लीड लाउंज द्वारा किया जाएगा।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • यह गठबंधन बड़े वैश्विक समुदाय के लाभ के लिए जी 20 नेताओं की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगा‚ जो कि एंगेजमेंट ग्रुप की गतिविधियों और जी-20 ढांचे के तहत पहल‚ अन्य बातों के अलावा‚ व्यवसाय (बिजनेस) 20, महिला 20 और जी 20 सशक्तीकरण (जी20 एम्पावर-ईएमपीओडब्ल्यूईआर) के अनुसरण में होगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1997896