एलन मस्क द्वारा टि्‌वटर इंक में हिस्सेदारी की खरीद

प्रश्न-अप्रैल‚2022 में जारी एक नियामकीय सूचना के अनुसार टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने टि्‌वटर इंक (सोशल मीडिया कंपनी) में कितनी हिस्सेदारी खरीदी है?
(a) 8.5 प्रतिशत
(b) 9.2 प्रतिशत
(c) 10.5 प्रतिशत
(d) 12.5प्रतिशत
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 4अप्रैल‚ 2022 को जारी एक नियामकीय सूचना के अनुसार टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने टि्‌वटर इंक (सोशल मीडिया कंपनी) में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
  • इस खरीद के साथ ही मस्क के पास अब टि्‌वटर के 73.4 मिलियन हैं।
  • वर्तमान में मस्क टि्‌वटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं।
  • मस्क की ट्‌विटर में इस हिस्सेदारी को निष्क्रिय निवेश माना जा रहा है‚ इसका तात्पर्य है कि वह दीर्घावधि के लिए निवेशक बने रहना चाहते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.forbes.com/sites/siladityaray/2022/04/04/elon-musk-acquires-92-stake-in-twitter/?sh=36ce5358e2e0