एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने हेतु नई साझेदारी

NRDC and NAL to incubate aerospace engineering start-ups

प्रश्न-19 अगस्त, 2020 को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने हेतु किस संस्थान ने सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी (एनएएल) के साथ नई साझेदारी की?
(a) डीआरडीओ
(b) बार्क
(c) एनआरडीसी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2020 को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने हेतु विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के तहत कार्यरत नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉरर्पोरेशन (एनआरडीसी) ने सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी (एनएएल) के साथ नई साझेदारी की।v इस संबंध में सीएसआईआर-एनएएल और एनआरडीसी के मध्य एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस नई साझेदारी के तहत दोनों संस्थान मिलकर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों से जुड़ी स्टार्ट अप कंपनियों को प्रोत्साहित करेंगे।
  • इस पहल के तहत एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों को इन्क्यूबेशन के साथ-साथ उत्पाद एवं प्रोटोटाइप विकसित करने एवं उसे वैधता दिलाने हेतु आवश्यक सलाह और समर्थन प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1646878