एयरबस-सीएसआईआर-आईआईपी के मध्य समझौता

प्रश्न – 19 जनवरी‚ 2024 को एयरबस ने भारत में स्वदेशी सतत विमानन ईंधन (एसएएफ) के परीक्षण और योग्यता के साथ-साथ नई प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए सीएसआईआर-आईआईपी के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वर्तमान में सभी एयरबस विमानों को कितने प्रतिशत एसएएफ मिश्रण पर उड़ान भरने के लिए प्रमाणित किया जाता है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 35 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • वर्तमान में सभी एयरबस विमानों को 50 प्रतिशत एसएएफ मिश्रण पर उड़ान भरने के लिए प्रमाणित किया गया है‚ जिसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक 100 प्रतिशत तक एसएएफ तक उड़ान भरने की क्षमता हासिल करना है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/airbus-partners-with-csir-to-help-green-fuel-development-in-india/articleshow/106987693.cms?from=mdr

https://www.thehindu.com/business/airbus-csir-iip-to-collaborate-on-sustainable-aviation-fuel/article67756443.ece