एयरटेल पेमेंट्स बैंक-भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस साझेदारी

प्रश्न-एयरटेल पेमेंट्स बैंक एवं भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने किस उद्देश्य से साझेदारी किया है?
(a) द स्मार्ट प्लान शॉप पैकेज पॉलिसी
(b) स्मार्ट प्लान कार इंश्योरेंस
(c) उपरोक्त दोनों पॉलिसियों को लांच करने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों के लिए ‘द स्मार्ट प्लान शॉप पैकेज पॉलिसी’ लांच किया।
  • इस पॉलिसी को लांच करने के लिए एयरटेल ने ‘भारतीय एक्सा (AXA) जनरल इंश्योरेंस’ के साथ साझेदारी किया है।
  • लांच की गई पॉलिसी के कवर के रूप में दुकान में अग्निकांड, चोरी इत्यादि के कारण होने वाली क्षति के केस में वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • पॉलिसी की बीमा राशि 2 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक है।
  • बैंक के रिटेलर और मर्चेंट्स इस पॉलिसी को ऐप के जरिए खरीद सकते हैं।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/airtel-payments-bank-partners-bharti-axa-general-insurance-to-secure-retailers-and-merchants/article32282774.ece#

http://www.uniindia.com/airtel-payments-bank-ties-up-with-bharti-axa-general-to-offer-shop-insurance/business-economy/news/2110624.html