एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन, 2016

Airtel Delhi Half Marathon 2016

प्रश्न- 7 नवंबर, 2016 में संपन्न हुई दिल्ली हॉफ मैराथन का विजेता कौन रहा?
(a) हैल गेबरसेलाससी
(b) विक्टर रोक्लिन
(c) लेमी बरहानु हायलि
(d) इल्यूइड किपचोगे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • नई दिल्ली में संपन्न। (20 नवंबर, 2016)
  • पुरुष वर्ग विजेता-इल्यूइड किपचोगे (कीनिया, 59 मिनट और 44 सेकंड)
    उपविजेता-यिग्रेम डेमेलैश (इथियोपिया, 59 मिनट और 48 सेकंड)
  • महिला वर्ग विजेता-वोर्कनेश डेगेफा (इथियोपिया, 1 घंटा, 7 मिनट और 42 सेकंड)
  • उपविजेता-एबाबेल यशानेह (इथियोपिया, 1 घंटा, 7 मिनट और 52 सेकंड)
  • भारतीय मैराथन धावक जी. लक्ष्मणन ने 1 घंटा 4 मिनट और 37 सेकंड में मैराथन पूरी कर समग्र रूप से 10वां एवं भारतीय पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • मोनिका अठारे ने 1 घंटा 15 मिनट और 34 सेकंड में मैराथन पूरी कर भारतीय महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://adhm.procamrunning.in/press-release/1049-super-successful-9th-edition-of-airtel-delhi-half-marathon-2016