एयरटेल और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के बीच करार

Agreement between Airtel and Bharti AXA Life Insurance
प्रश्न-हाल ही में ‘एयरटेल’ और ‘भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ के बीच करार के अनुसार, एयरटेल अपने प्री पेड प्लान पर कितनी राशि का टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान प्रदान कर रहा है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 5 लाख रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार किया।
  • यह करार एयरटेल कम्युनिकेशन्स के ग्राहकोन्मुख प्लान के तहत किया गया है।
  • जिसमें ग्राहकों को प्रीपेड प्लान के साथ 4 लाख रुपये तक का टर्म इंश्योरेंस प्लान मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
  • प्रायोगिक आधार पर इस योजना को तमिलनाडु और पुडुचेरी में लागू किया गया है।
  • जिसे बाद में पूरे देश में लागू किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि, मार्च, 2019 के अंत तक कुल ग्राहक आधार के साथ भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/insure/life-insurance/airtel-payments-bank-partners-with-bharti-axa-life-to-offer-term-insurance/articleshow/70036151.cms?from=mdr

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/airtel-bharti-axa-life-tie-up-to-offer-pre-paid-plan-with-insurance-cover/article29487464.ece