एयरटेल और नेटफ्लिक्स के मध्य समझौता

Airtel And Netflix Announce Strategic Partnership

प्रश्न-संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित सबसे बड़ी मनोरंजन प्रदाता कंपनी नेटफ्लिक्स ने किस भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है?
(a)  आइडिया
(b) एयरटेल
(c)  वोडाफोन
(d) बीएसएनएल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दूरसंचार की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के लिए अमेरिका की नेटफ्लिक्स के साथ समझौता किया है।
  • नेटफ्लिक्स और एयरटेल ने नेटफ्लिक्स की सामग्री के प्रसार के लिए भी भागीदारी की है।

नेटफ्लिक्स

  • नेटफ्लिक्स की स्थापना 29 अगस्त, 1997 को स्काटवैली, कैलीफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी।
  • यह अमेरिका की सबसे बड़ी मीडिया सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है।
  • एक्सट्रीमिंग मीडिया के साथ-साथ फिल्म निर्माण, फिल्म वितरण एवं टेलीविजन कार्यक्रमों में संलग्न है।
  • 190 देशों में इसकी सेवाएं संचालित हो रही हैं।

लेखक – धीरेंद्र बहादुर सिंह

 संबंधित लिंक…
https://www.airtel.in/press-release/08-2018/airtel-netflix-announce-strategic-partnership