एयरटेल ईआरजीओ पेमेंट बैंक का एचडीएफसी के साथ समझौता

Airtel Payments Bank partners with HDFC ERGO
प्रश्न-एयरटेल पेमेंट बैंक और एचडीएफसी ईआरजीओ ने किन बीमारियों को कवर करने के लिए समझौता किया?
(a) जीवाणु जनित
(b) मच्छर जनित
(c) प्रोटोजोआ जनित
(d) कैंसर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 26 सितंबर, 2019 को एयरटेल पेमेंट बैंक और एचडीएफसी ईआरजीओ (ERGO) जनरल इश्योंरेंस कंपनी ने मिलकर मच्छर रोग सुरक्षा नीति (एमडीपीपी) को प्रारंभ किया।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य देश में वित्तीय सम्मिलन में योगदान के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के वितरण नेटवर्क और एचडीएफसी ईआरजीओ की नवाचार नीतियों को एक साथ लाना है।
  • एमडीपीपी के तहत मच्छरों से होने वाली सात आम बीमारियों के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इन बीमारियों में डेंगू, मलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस, लसीका फाइलेरियासिस, और जीका वायरस शामिल हैं
  • एमडीपीपी एचडीएफसी ईआरजीओ के ‘वॉलेट इंश्योरेंस फोर्टफोलियो का हिस्सा है।
  • यह एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रेषण उपभोक्ताओं को 99 रु. प्रति वर्ष की कीमत पर पेश किया जाएगा।
  • वर्तमान में एयरटेल पेमेंट बैंक के 40 लाख से अधिक प्रेषण उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
  • इस नीति के अंतर्गत शामिल किसी भी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में वेतन या बचत के नुकसान से वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि एयरटेल पेमेंट बैंक देश का पहला भुगतान बैंक है जबकि एचडीएफसी इआरजीओ देश की प्रमुख बीमा कंपनियों में से एक है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/business/airtel-payments-bank-partners-with-hdfc-ergo-launches-innovative-mosquito-disease-protection-policy20190926134404/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/airtel-payments-bank-partners-with-hdfc-ergo-launches-innovative-mosquito-disease-protection-policy-119092600521_1.html