एमएसएमई की ब्याज अनुदान योजना में संशोधन

Govt approves changes in Interest Subvention Scheme guidelines for MSMEs

प्रश्न-16 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमएसएमई की ब्याज अनुदान योजना में संशोधन करने हेतु मंजूरी प्रदान की। यह योजना कब शुरू की गई थी?
(a) फरवरी, 2015
(b) जुलाई, 2016
(c) अगस्त, 2017
(d) नवंबर, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की ब्याज अनुदान योजना में संशोधन करने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • इन सुधारों से एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर, 2018 में किया था।
  • परिचालन दिशा-निर्देशों में किया गया यह संशोधन बैंक और ऋणदाता संस्थानों सहित हितधारकों द्वारा दिए गए सुधारों पर आधारित है।
  • बैंकों और संस्थानों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार दावों का निपटान आंतरिक/समवर्ती लेखा परीक्षा प्रमाण-पत्र और 30 जून, 2020 तक एक बार वैधानिक लेखा परीक्षण के प्रमाण-पत्र पेश करने के आधार पर किया जाएगा।
  • 31 मार्च, 2019 को समाप्त छमाही अवधि हेतु दावे जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2019 कर दी गई है।
  • यूएएन के बगैर की गई व्यापारिक गतिविधियां वांछनीय होंगी।
  • अनुमानित दावा राशि का 50 प्रतिशत पात्र संस्थानों (कम-से-कम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से संबंधित) को जारी किया जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1597569
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=376215
https://www.business-standard.com/article/news-cm/amendments-approved-in-interest-subvention-scheme-for-msmes-119121601108_1.html