एबी डि विलियर्स

AB de Villiers broke the record for being the fastest to reach 9000 runs in ODIs

प्रश्न-25 फरवरी, 2017 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए एबी डि विलियर्स ने सबसे तेज 9000 एकदिवसीय रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने किसका रिकॉर्ड तोड़ा?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) एडम गिलक्रिस्ट
(c) जैक्स कॉलिस
(d) सौरव गांगुली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट कप्तान एबी डि विलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 9000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड (205 वीं पारी) बनाया। (25 फरवरी, 2017)
  • यह रिकार्ड इन्होंने न्यूजीलैंड के विरूद्ध एकदिवसीय शृंखला के तीसरे मैच में बनाया।
  • इन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 228 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • डिविलियर्स इस मुकाम तक पहुंचने वाले विश्व के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिनका औसत 54 से अधिक का है।
  • डि विलियर्स का स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर का है।
  • डि विलियर्स एकदिवसीय मैचों में 9000 रन बनाने वाले विश्व के 18 वें तथा द. अफ्रीका के दूसरे (पहले जैम्स कॉलिस) बल्लेबाज हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/new-zealand-v-south-africa-2016-17/content/story/1084272.html
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283190.html
https://www.sportskeeda.com/cricket/stats-ab-de-villiers-becomes-fastest-to-9000-odi-runs
http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-ab-de-villiers-fastest-to-reach-9000-odi-runs-breaks-gangulys-record-1022998