एफ-1: 70वीं वर्षगांठ ग्रैंड प्रिक्स

प्रश्न-9 अगस्त, 2020 को सिल्वरस्टोन, ब्रिटेन में संपन्न फॉर्मूला वनः 70 वीं वर्षगांठ ग्रैंड प्रिक्स, 2020 का खिताब किसने जीता?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) वाल्टेरी बोट्टास
(c) मैक्स वर्सटाप्पेन
(d) चार्ल्स लेकलर्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2020 को फार्मूला वन सत्र, 2020 की इस वर्ष आयोजित 5वीं कार रेस एफ-1:70 वीं वर्षगांठ ग्रैंड प्रिक्स, 2020 सिल्वरस्टोन सर्किट, सिल्वरस्टोन, ब्रिटेन में संपन्न हुई।
  • इस कार रेस का खिताब रेड बुल टीम के चालक मैक्स वर्सटाप्पेन (नीदरलैंड) ने जीता।
  • मर्सिडीज टीम के चालक लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) दूसरे स्थान पर रहे।
  • मर्सिटीज टीम के ही चालक वाल्टेरी बोट्टास (फिनलैंड) तीसरे स्थान पर रहे।
  • यह कार रेस फार्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुई।
  • पोल पोजीशन-वाल्टेरी बोट्टास (फिनलैंड)
  • रेड बुल टीम के चालक मैक्स वर्सटाप्पेन वर्ष 2020 में कार रेस जीतने वाले पहले गैर मर्सिंडीज चालक हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/sports/motor-sport/max-verstappen-f1-70th-anniversary-grand-prix-win-6547656/

https://www.formula1.com/en/latest/article.max-verstappen-defeats-mercedes-duo-to-seal-brilliant-silverstone-win.7yP50JmLD9J01XsU4hhMex.html