एफएजीएमआईएल- हिमाचल प्रदेश सरकार में समझौता

प्रश्न-देश का चौथा व्हाइट (सफेद) सीमेंट संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(a) हरियाणा
(b) छत्तीसगढ़
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2019 को एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल इंडिया लिमिटेड (एफएजीआईएल) और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच व्हाइट सीमेंट संयत्र स्थापित करने हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • एफएजीएमआईएल अपने विविधिता कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नोहराधार गांव के निकट एक व्हाइट सीमेंट संयंत्र की स्थापना करेगा।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 605 करोड़ रुपये है।
  • यह देश में स्थापित चौथा व्हाइट (सफेद) सीमेंट संयंत्र होगा।
  • इस संयंत्र की स्थापित क्षमता 0.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष होगी।
  • इस संयंत्र के वर्ष 2022 तक शुरू हेने की संभावना है।
  • एफएजीएमआईएल भारत सरकार का उपक्रम है, जो उवर्रक विभाग, रसायन ओर उवर्रक मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है।
  • यह उपक्रम राजस्थान में खनिज जिप्सम के खनन और विपणन में संलग्न है।
  • एफएजीएमआईएल मिनीरत्न-II कंपनी है, जिसका पंजीकृत कार्यालय जोधपुर (राजस्थान) में स्थित है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566266