एपिया इंटरनेशनल सिडनी टेनिस टूर्नामेंट- 2015

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुए एपिया इंटरनेशनल सिडनी टेनिस टूर्नामेंट- 2015 में पुरुष एकल वर्ग का विजेता निम्न में से कौन था?
(a) एम. कुकुशकिन
(b) विक्टर ट्रोइकी
(c) रोहन बोपन्ना
(d) रोजर फेडरर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी से 17 जनवरी, 2015 तक सिडनी में एपिया इंटरनेशनल सिडनी टेनिस टूर्नामेंट- 2015 (Apia International Sydney (AIS) Tenis Tournament 2015) का आयोजन किया गया।
  • 17 जनवरी, 2015 को सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी ने वर्ष 2015 का सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
  • टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विक्टर ट्रोइकी ने मिखाइल कुकुशकिन (कजाखिस्तान) को पराजित कर यह खिताब जीता।
  • इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग में चेक गणराज्य की पेट्रा विटोवा (Petra Kvitova) ने चेक गणराज्य की ही केरोलिना पलिस्कोवा (Karoliva Pliskova) को पराजित किया।
  • पुरुष युगल फाइनल मुकाबले का खिताब भारत के रोहन बोपन्ना और डेनियल नेस्टर (कनाडा) ने जीन-जुलिएन रोजर (नीदरलैंड) एवं होरिया टेकाऊ (रोमानिया) को पराजित करके जीत लिया।
  • इसी क्रम में महिला युगल का खिताब फाइनल मुकाबले में यूएसए की बेथानी मटेक-सेंड्स (Bethanie Mattek Sands) एवं भारत की सानिया मिर्जा ने रकील कॉप्स-जोंस एवं एबीगैल स्पीयर्स (दोनों यूएसए) की जोड़ी को पराजित कर जीत लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.apiainternational.com.au/
http://www.apiainternational.com.au/wp-content/uploads/2015/01/MDS-17.pdf
http://www.apiainternational.com.au/wp-content/uploads/2015/01/MDS-16.pdf
http://www.apiainternational.com.au/wp-content/uploads/2015/01/MDD-12.pdf
http://www.apiainternational.com.au/wp-content/uploads/2015/01/MDD-11.pdf