एना बर्नाबिक

Ana Brnabić

प्रश्न-हाल ही में एना बर्नाविक को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(a) नॉर्वे
(b) आयरलैंड
(c) सर्बिया
(d) फिनलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को सर्बिया के राष्ट्रपति एलेकसेंडार वुसिक (Aleksandar Vucic) द्वारा एना बर्नाबिक (Ana Barnabic) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर वह कार्यकारी प्रधानमंत्री इविका डेसिक (Ivica Dacic) का स्थान लेंगी।
  • इसके साथ ही वह देश की पहली समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगी।
  • सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड तथा मुद्रा सर्बियन दीनार है।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-europe-40297480
https://www.theguardian.com/world/2017/jun/15/serbia-gains-its-first-female-and-gay-prime-minister-ana-brnabic
http://www.independent.co.uk/news/world/europe/serbia-prime-minister-ana-brnabic-president-openly-gay-female-a7792241.html