एनडीआरएफ के नए महानिदेशक

Sanjay Kumar takes charge as DG, NDRF

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) आर.के. भटनागर
(b) आर.के. पचनंदा
(c) संजय कुमार
(d) अर्चना रामसुंदरम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2017 को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के नये महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह वर्ष 1985 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह आर.के. पचनंदा का स्थान लेंगे।
  • इस नियुक्ति से पूर्व संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के डीजीपी थे।
  • ज्ञातव्य है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एनडीआरएफ की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167199
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/shri-sanjay-kumar-takes-charge-as-dg-ndrf-117070601206_1.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/himachal-pradesh-dgp-sanjay-kumar-appointed-new-ndrf-chief/story-oeiFcIfE49Tfd5NyIkS3lM.html