एनटीपीसी हरित एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) – महाराष्ट्र सरकार के मध्य समझौता

प्रश्न – 29 जनवरी‚ 2024 को एनटीपीसी हरित एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने प्रति वर्ष कितनी क्षमता तक हरित हाइड्रोजन और डेरिवेटिव (हरित अमोनिया‚ हरित मेथनॉल) के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 1 मिलियन टन
(b) 1.5 मिलियन टन
(c) 2.0 मिलियन टन
(d) 2.5 मिलियन टन
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • एनटीपीसी वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा क्षमता के निर्माण में कार्यरत है
  • एनजीईएल एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2000546

https://www.ntpc.co.in/media/press-releases/ngel-signs-mou-govt-maharashtra-development-green-hydrogen-projects