एनटीपीसी और नाल्को के मध्य समझौता

NTPC and NALCO signs MoU to establish a 2400 MW Coal based power project at Gajmara, Odisha

प्रश्न-हाल ही में एनटीपीसी और नाल्को के मध्य हुए समझौते के तहत किस राज्य में 2400 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना लगाई जायेगी?
(a) असम
(b) उतर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2016 को सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी (NTPC) तथा नाल्को (NALCO) के मध्य हुए समझौते के तहत गजमारा, धनकनाल, ओडिशा में 2400 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना लगाई जायेगी।
  • इस ताप विद्युत केंद्र द्वारा उत्पन्न बिजली का उपयोग नाल्को द्वारा किया जाएगा।
  • इस परियोजना हेतु लगभग 36000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
  • यह संयुक्त उपक्रम दोनों कंपनियों के लिये बहुत उपयोगी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155590