एनजीओ सुकार्य की रिपोर्ट

Government Higher Primary SchoolArea Name – Ooti, Raichur, Karnataka

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा जारी एवं एनजीओ ‘सुकार्य’ द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने प्रतिशत अविकसित (Stunted) बच्चे भारत में पाए जाते हैं?
(a) 40 प्रतिशत से अधिक
(b) 30 प्रतिशत से अधिक
(c) 20 प्रतिशत से अधिक
(d) 15 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनजीओ ‘सुकार्य’ द्वारा संकलित एक रिपोर्ट जारी किया।
  • यह रिपोर्ट है-‘पब्लिक हेल्थ एवं एक्सपेडीचर-भावी पीढ़ी को कुपोषण से मुक्त बनाना’।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 40 प्रतिशत से अधिक अविकसित (Stunted) बच्चे भारत में हैं।




  • अविकास की स्थिति कुपोषण के साथ-साथ बार-बार संक्रमण एवं अल्प मनोसामाजिक उद्दीपन के कारण होती है।
  • ध्यातव्य है कि ‘अविकसित’ होने का पैमाना WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा परिभाषित है।
  • जिसके अनुसार आयु के अनुसार ऊंचाई यदि WHO के मानक के नीचे दो से अधिक मानक विचलन (Standard Deviation) ‘अविकसित’ होना दर्शाता है।




  • ध्यातव्य है कि कुपोषण 45 प्रतिशत मौतों (5 वर्ष से कम आयु वर्ग में) का कारण होता है।
  • देश में कुपोषण के 60 प्रतिशत मामले -बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों में दर्ज किए गए हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/over-40-of-world-s-stunted-children-live-in-india-says-ngo-report-118101601231_1.html
http://www.who.int/nutrition/healthygrowthproj_stunted_videos/en/