एनएलसी इंडिया लिमिटेड-राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के मध्य समझौता

प्रश्न – अगस्त‚ 2023 में एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने राजस्थान में सीपीएसयू योजना के तहत कितनी सौर ऊर्जा की आपूर्ति हेतु राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (RUVNL) के साथ दीर्घकालिक विद्युत उपयोग समझौता किया है?
(a) 150 मेगावॉट
(b) 250 मेगावॉट
(c) 300 मेगावॉट
(d) 350 मेगावॉट
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) के पास वर्तमान में 1421 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता है।
  • कंपनी की कॉरपोरेट योजना के अनुसार वह वर्ष 2030 तक 6031 मेगावॉट क्षमता स्थापित करने पर विचार कर रही है।
  • इस कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) द्वारा प्रारंभ सीपीएसयू योजना चरण-II की कड़ी-III में 510 मेगावॉट सौर परियोजना क्षमता हासिल की है।
  • कंपनी द्वारा राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंगसर में 300 मेगावॉट सौर परियोजना कार्यान्वित है।

लेखक _विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1950068