एनएचएआई मसाला बांड का शुभारंभ

NHAI Masala Bond Launched at London Stock Exchange

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस स्टॉक एक्सचेंज में एनएचएआई मसाला बांड का शुभारंभ किया?
(a) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज
(b) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज
(c) लंदन स्टॉक एक्सचेंज
(d) बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मई, 2017 को सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) मसाला बांड का शुभारंभ किया।
  • इसकी शुरूआत उन्होंने एक्सचेंज में घंटी बजाकर की।
  • यह मसाला बांड 1500 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि के साथ शुरू किया गया।
  • निवेशकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप बाद में इस राशि को बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपये कर दिया गया।
  • यह विगत पांच वर्षों में सबसे बड़ा मसाला बांड लेन-देन है।
  • इसके अलावा मसाला बांड की राशि के प्रारंभिक लेन-देन के दृष्टिकोण से भी यह सबसे बड़ी राशि है।
  • इस बांड में कुल अंशदान का 60 प्रतिशत निवेश एशियाई निवेशकों ने किया तथा शेष 40 प्रतिशत अंशदान यूरोपीय निवेशकों का रहा।
  • निवेश राशि का 61 प्रतिशत फंड मैनेजरों या इंश्योरेंस से, 18 प्रतिशत बैंकों से और 21 प्रतिशत प्राइवेट बैंकों से प्राप्त हुआ।
  • इस अवसर पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज द्वारा नितिन गडकरी को स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया।
  • लंदन प्रवास के दौरान गडकरी ने अंबेडकर हाउस का भी दौरा किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60916
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161726
https://twitter.com/MORTHIndia/status/862560722789687296