एनएचएआई द्वारा अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना हेतु समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना हेतु समझौता पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) एनएचएआई ने मेमर्स पुंज लॉयड लिमिटेड-वराह इंफ्रा लिमिटेड (जेवी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(b) इस परियोजना हेतु धनराशि विदेश मंत्रालय प्रदान करेगा।
(c) परियोजना लागत की राशि 1177 करोड़ रुपये है।
(d) परियोजना की अवधि 5 वर्ष है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2018 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना हेतु मेसर्स पुंज लॉयड लिमिटैड वराह इंफ्रा लिमिटेड (जेवी) के साथ हस्ताक्षर किए।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण समझौते के तहत भारत, म्यांमार और थाईलैंड के मध्य व्यापार, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाहनों के सुगम आवागमन हेतु म्यांमार में राजमार्ग के याज्ञी-कलेवा सेक्शन (40/0 मील के पत्थर से 115/5 मील के पत्थर तक) पर आपात स्थिति में रुकने की लेन के साथ ही दो लेन का उन्नयन करेगा।
  • इस परियोजना हेतु धनराशि भारतीय विदेश मंत्रालय प्रदान करेगा।
  • परियोजना की लागत राशि 1177 करोड़ रुपये है जिसे ईपीसी मोड में पूरा किया जाएगा।
  • परियोजनान्तर्गत तीन नए बड़े पुल और दो नए छोटे पुलों के निर्माण के साथ ही पूर्व में स्थापित चार बड़े पुलों और नौ छोटे पुलों की मरम्मत की जाएगी।
  • छह वर्तमान छोटे पुलों का दोबारा निर्माण कराया जाएगा।
  • इस परियोजना की अवधि 3 वर्ष है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178631