एनआईसी टेक-कानक्लेव, 2020

Ravi Shankar Prasad to inaugurate second edition of NIC Tech Conclave-2020

प्रश्न-21-22 जनवरी, 2020 के मध्य एनआईसी टेक-कानक्लेव, 2020 कहां आयोजित किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 जनवरी, 2020 के मध्य एनआईसी टेक-कानक्लेव (NIC Tec Conclave), 2020 प्रवासी भारतीय केंद्र, चाणक्य पुरी, नई दिल्ली में किया गया।
  • इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य विषय (Theme) ‘‘टेक्नोलॉजीस फॉर नेक्स्टजेन गवर्नेंस’’ (Technologies for Nextgen Governance) है।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा किया गया।
  • केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के विशेषज्ञ वक्ताओं ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन में डिजाइन थिंकिंग, साइबर सिक्योरिटी हाइपरस्केल आर्किटेक्चर आदि विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि ‘एनआईसी सरकार के विभिन्न स्वरों पर सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के लिए एक प्रमुख संगठन है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Ravi-Shankar-Prasad-to-inaugurate-second-edition-of-NIC-Tech-Conclave-2020-tomorrow&id=379051

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/digital-india/ravi-shankar-prasad-tells-nic-to-focus-on-emerging-technologies/73490400