एडीबी बिहार शहाबाद-भोजपुर में सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण को मंजूरी प्रदान की

प्रश्न-विद्युत मंत्रालय तथा वित्तमंत्रालय के संयुक्त सहयोग से बिहार के शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र की सोन नहर प्रणाली का पक्कीकरण प्रोजेक्ट प्रारंभ होने जा रहा हैं, जिसे वित्तपोषण प्राप्त हुआ हैं?
(a) न्यू डेवलमेंट बैंक (ब्रिक्स)
(b) विश्व बैंक
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) मिलिंडा गेट्स फाउडेंशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • एडीबी, विद्युत मंत्रालय और वित्त मंत्रालय बिहार के भोजपुर क्षेत्र की सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी हैं।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत 503 मिलियन डॉलर है जिसमें एशियाई डेवलपमेंट बैंक कुल 352 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।
  • वित्तमंत्रालय 17 जुलाई, 2018 तक सलाहकार नियुक्त करने की अनुमति देगा तथा एडीबी के सलाहकार जुलाई के अंत तक कार्य प्रारंभ करेगें।
  • डिजाइन अध्ययन, हितधारक के साथ परामर्श, व्यवहार्यता रिपोर्ट, निविदाएं तैयार करना तथा मुख्य तथा उसकी पक्कीकरण के पहले चरण के लिए निविदाएं (टेंडर) अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी की जाएंगी।
  • यह परियोजना बिहार के शहाबाद भोजपुर के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगी।

लेखक – अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180474
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=349942