एडीबी द्वारा त्रिपुरा में बिजली परियोजनाओं हेतु राशि मंजूर

प्रश्न-जुलाई, 2019 में एशियाई विकास बैंक ने त्रिपुरा में बिजली उत्पादन और वितरण के उन्नयन हेतु कितनी राशि की परियोजना को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 2020 करोड़ रुपये
(b) 1,925 करोड़ रुपये
(c) 1,875 करोड़ रुपये
(d) 1,650 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा में बिजली उत्पादन और वितरण के उन्नयन हेतु 1,925 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।
  • राज्य सरकार ने इसके लिए एडीबी से सहायता की मांग की थी।
  • यह राशि हाल ही में त्रिपुरा विद्युत निगम लिमिटेड को मंजूर की गई है।
  • यह परियोजना रोखिया परियोजना की क्षमता को 63 मेगावाट से 120 मेगावाट तक अपग्रेड (उन्नत) करने और गुमती जल-विद्युत परियोजना के आधुनिकीकरण हेतु मंजूर की गई है।
  • रोखिया परियोजना पश्चिम त्रिपुरा जिले में और गुमती जल-विद्युत परियोजना गोमती जिले में स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/economy/adb-sanctions-rs-1925-cr-power-project-in-tripura-4244061.html

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=369050