एडीबी द्वारा उत्तराखंड को सहायता राशि देने हेतु सहमति

प्रश्न-हाल ही में एशियाई विकास बैंक द्वारा उत्तराखंड में ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा हेतु कितनी राशि प्रदान करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी?
(a) 1200 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 1700 करोड़ रुपये
(d) 1800 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2018 को उत्तराखंड राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधियों के मध्य बैठक संपन्न हुई।
  • इस बैठक में एशियाई विकास बैंक द्वारा उत्तराखंड में ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा हेतु 1700 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने हेतु सैद्धांतिक के सहमति दी गई।
  • यह राशि प्रदेश के प्रमुख शहरों में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, सिवेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सड़क और परिवहन व्यवस्था में सुधार पर व्यय की जाएगी।

संबंधित लिंक
https://thedispatch.co.in/uttarakhand-to-get-1700-crore-rupees-aid-from-adb-for-infrastructure-development/
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/news+bharati-epaper-newsbhar/uttarakhand+gets+1700+cr+fund+for+development-newsid-86388044