एडमिरल्स कप-2014

प्रश्न-हाल ही में आयोजित हुए एडमिरल कप-2014 का खिताब किस देश की नौसेना ने जीता है

(a) चीन
(b) ओमान
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर(d)

संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2014 के बीच इझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी द्वारा ‘एडमिरल्स कप’ का पांचवां संस्करण सम्पन्न हुआ।
  • 13 दिसंबर 2014 को भारतीय नौसेना की टीम भारतीय नौसेना अकादमी (INA) ने एडमिरल्स कप जीत लिया।
  • प्रतियोगिता में बहरीन और यूनाइटेड किंगडम की टीमों को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
  • पुरुषों के ओपन कैटेगरी के व्यक्तिगत स्थिति में सऊदी अरब के कैडेट इब्राहिम बिन समीर, बहरीन के कैडेट अहमद अब्दुल्ला, जर्मनी के लेफ्टिनेंट एंके डलमान (Anke Dhalmann) को क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान मिला।
  • एडमिरल्स कप 2014 में कुल 17 देशों की नौसेनाओं ने भाग लिया, जिसमें-भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बहरीन, चीन, मिस्र, फ्रांस, फिजी, जर्मनी, मॉरिशस, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं।
  • वर्ष 2013 के एडमिरल कप का विजेता संयुक्त अरब अमीरात था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/hi/node/2269