एचआईवी सुनने की क्षमता को कम कर सकता है

प्रश्न-हाल ही में जामा नेटवर्क जर्नल्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अंतर्गत एचआईवी+ व्यक्तियों की सुनने की क्षमता कम हो जाती है। जामा (JAMA) का पूर्ण रूप (Fulfrom) हैः-
(a) जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन
(b) जर्मन एण्ड अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन
(c) जर्नल एण्ड ऑस्ट्रिया मेडिकल एसोसिएशन
(d) जापान एण्ड ऑस्ट्रिया मेडिकल एसोसिएशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2014 को जामा ऑटोलेरिंगोलॉजी-हेड एण्ड नेक सर्जरी (JAMA Otolaryngology-Head and Neck Surgery) द्वारा प्रकाशित ऑनलाइन रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों पर किये गए परीक्षण की रिपोर्ट जारी की गई है।
  • रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि एचआईवी+(HIV+) व्यक्तियों के सुनने की क्षमता एचआईवी-(HIV-) व्यक्तियों की तुलना में अत्यधिक कम हो जाती है।
  • रिपोर्ट के अनुसार एचआईवी+ व्यक्तियों को निम्न आवृत्ति एवं उच्च् आवृत्ति दोनों ही प्रकार की ध्वनियों को सुनने की क्षमता एचआईवी- की तुलना में कम हो जाती है।
  • उच्च आवृत्ति की ध्वनियां आयु बढ़ने के साथ कम सुनाई देने लगती हैं किन्तु मध्यम आयु वर्ग में कम आवृत्ति की ध्वनियां न सुनाई देना अप्रत्याशित है।
  • यह अध्ययन पीटर टोर्रे III, सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन डीफनेस एण्ड अदर कम्युनिकेशन डिसऑडर्स की टीम के सहयोग से किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://media.jamanetwork.com/news-item/worse-lower-higher-frequency-hearing-in-hiv-adults/
http://www.sciencedaily.com/releases/2014/12/141226211108.htm
http://archotol.jamanetwork.com/article.aspx?articleid=2084914