एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

20,000 international runs in a decade
प्रश्न-हाल ही में किस क्रिकेटर ने एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन बनाने की उपलब्धि प्राप्त किया?
(a) हाशिल अमला
(b) स्टीम स्मिथ
(c) केन विलियम्सन
(d) विराट कोहली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने।
  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वर्ष 2010 से 2019 तक 20000 से अधिक रन बनाये है।
  • इनमें से 20,018 रन कोहली ने वर्तमान दशक 2010-19 में बनाए हैं।
  • बल्लेबाजी के बादशाह विराट ने टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट में वर्ष 2010 में पदार्पण किया था, जबकि वनडे में उनका पदार्पण वर्ष 2008 में ही हो गया था।
  • इससे पूर्व किसी एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (18962 रन) के नाम था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/kohli-becomes-first-to-score-20000-international-runs-in-a-decade/article29099625.ece

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/virat-kohli-20000-international-runs-34rd-odi-ton-india-vs-west-indies-3rd-odi-5906459/