एक्सिस बैंक के नए एमडी और सीईओ

Amitabh Chaudhry of HDFC Life appointed CEO & MD of Axis Bank

प्रश्न-हाल ही में कौन एक्सिस बैंक के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त हुए?
(a)  दीपक पारिख
(b) आदित्य पुरी
(c)  संजय सिन्हा
(d) अमिताभ चौधरी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2018 को अमिताभ चौधरी एक्सिस बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए है।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्ष होगा।
  • उनकी नियुक्ति 1 जनवरी, 2019 से प्रभावी होगी।
  • वर्तमान में वह एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ है।
  • इस पद पर वह शिखा शर्मा का स्थान लेंगे।
  • ऐक्सिस बैंक के बारे में
  • यह भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है।
  • स्थापना-वर्ष 1993 (UTI बैंक के रूप में)
  • मुख्यालय-मुंबई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/amitabh-chaudhry-of-hdfc-life-appointed-ceo-md-at-axis-bank/articleshow/65734137.cms
https://www.firstpost.com/business/amitabh-chaudhry-of-hdfc-life-appointed-ceo-md-of-axis-bank-to-take-charge-from-1-january-2019-5144711.html