एक्जिम बैंक तथा एनडीबी के मध्य समझौता

Cabinet approves MoU between Export-Import Bank of India (Exim Bank) on General Cooperation with the New Development Bank (NDB)

प्रश्न-हाल ही में ब्रिक्स अंतर बैंकिंग सहयोग तंत्र द्वारा सामान्य सहयोग हेतु किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) एक्जिम बैंक
(b) एनडीबी
(c) एडीबी
(d) एचडीएफसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय निर्यात-आयात बैंक [Exim Bank (Export-Bank of india)] तथा न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB-New Development Bank) और ब्रिक्स राष्ट्रों के अन्य विकास वित्त संस्थानों के मध्य समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर अनुमति सरकार द्वारा ब्रिक्स अंतरबैंकिंग व्यवस्था के तहत सामान्य सहयोग के लिए दिया गया है।
  • यह व्यवस्था आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और भारतीय निर्यात-आयात बैंक के स्तर पर कार्य करेगी।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ कोई वित्तीय निहितार्थ शामिल नहीं है।
  • उल्लेखनीय है कि इस समझौते से ब्रिक्स देशों के मध्य व्यापारिक और आर्थिक रिश्तों में वृद्धि होगी और इससे ब्रिक्स देशों के सहभागी संस्थानों को फायदा होगा।
  • यह समझौता ज्ञापन एक गैर बाध्यकारी अम्ब्रेला एग्रीमेंट है-
  • जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय कानूनों और नियमों के अनुसार एक सहयोगी ढांचे की स्थापना तथा हस्ताक्षर करने वालों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान के अतिरिक्त कौशल हस्तांतरण के लिए सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • ध्यातव्य है कि ब्रिक्स देशों के पांच बैंकों ने सादस्य देशों तथा उपक्रमों के मध्य व्यापारिक और आर्थिक रिश्तों को आगे बढ़ाने हेतु ब्रिक्स अंतर बैंकिंग सहयोग तंत्र स्थापित किया है।
  • इस ब्रिक्स अंतर बैंकिंग सहयोग तंत्र द्वारा सामान्य सहयोग हेतु एनडीबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का प्रस्ताव किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151616
http://zeenews.india.com/hindi/business/cabinet-approves-mou-between-exim-bank-on-general-cooperation-with-the-ndb/306274
http://indiatoday.intoday.in/story/cabinet-approves-pact-between-exim-bank-ndb/1/785869.html
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-exim-bank-on-general-cooperation-with-the-nd-bank-along-with-other-development-financial-institutions-of-brics-nations/?comment=disable