एएनआई-डब्ल्यूएएम में समझौता

प्रश्न-डब्ल्यूएएम (WAM) किस देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी है?
(a) भारत
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कतर
(d) ईरान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2018 को एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) ओर अमीरात समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ के मध्य मुक्त समाचार विनिमय के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत और विकसित करने हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर डब्ल्यूएएम के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद जलाल आलरेसी और एनएआई के मुख्य संपादक और सीईओ संजीव प्रकाश ने अबू धाबी में हस्ताक्षर किए।



  • एशियन न्यूज इंटरनेशनल एक भारतीय समाचार एजेंसी (स्थापना- 9 दिसंबर, 1971) है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • डब्ल्यूएएम, संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक समाचार एजेंसी है, जिसकी स्थापना नवंबर, 1976 में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://wam.ae/en/details/1395302709168
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=353100