एएआई द्वारा पलाली एयरपोर्ट का विकास

प्रश्न-हाल ही में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने निम्नलिखित में से किस एयरपोर्ट को विकसित करने का फैसला किया है?
(a) पलाली एयरपोर्ट (श्रीलंका)
(b) त्रिभुवन एयरपोर्ट (नेपाल)
(c) फैजाबाद एयरपोर्ट (अफगानिस्तान)
(d) योजनफुला एयरपोर्ट (भूटान)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2018 को AAI ने श्रीलंका में पलाली एयरपोर्ट के विकास के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है।
  • प्राइवेट कंपनियों (GMR और GVK) की तरह ही सरकारी कंपनी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) भी अब विदेश में हवाईअड्डों का निर्माण करेगी। इसी क्रम में AAI ने श्रीलंका के पलाली एयरपोर्ट को विकसित करने का फैसला किया है।
  • हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत ने एक रणनीति के तहत यह कदम उठाया है क्योंकि श्रीलंका भारत के सामरिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
  • ध्यातव्य है कि AAI ने भारत में मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में 60 से ज्यादा एयरपोर्टों का निर्माण किया है और अब वह अपनी विशेषता का लाभ बड़े पैमाने पर दूसरे देशों को देना चाहता है।

लेखक-प्रकाश चंद्र पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://www.aai.aero/sites/default/files/press_release_news/AAI%20to%20develop%20Palaly%20Airport.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/strategic-move-aai-to-develop-palaly-airport-in-sri-lanka/articleshow/65845090.cms