एआईआईए-ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में समझौता

All India Institute of Ayurveda Signs MoU with Western Sydney University Australia
प्रश्न-नवंबर, 2019 में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) और ऑस्ट्रेलिया के किस विश्वविद्यालय के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) मेलबर्न यूनिवर्सिटी
(b) वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी
(c) ब्रिसबेन यूनिवर्सिटी
(d) साउथ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईआईए) और ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के मध्य एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन से आधुनिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेद के सिद्धांतों को एकीकृत करने हेतु अनुसंधान और विकासशील दिशा-निर्देशों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
  • नई दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘इंडिया ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल एजुकेशन एंड रिसर्च वर्कशाप’ कार्यक्रम के दौरान इस समझौते पर सहमति बनी और इसका आदान-प्रदान किया गया।
  • इसके साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा संबंधित बुनियादी ढांचे  में निवेश को प्रोत्साहित करने पर भी सहमति बनी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ibef.org/news/all-india-institute-of-ayurveda-signs-mou-with-western-sydney-university-australia

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/aiia-signs-mou-with-western-sydney-university-to-promote-ayurveda-1622117-2019-11-24