एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण

Navy successfully test-fires anti-ship missile from Kalvari submarine

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस पनडुब्बी से एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) कलवरी
(d) गोदावरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2017 को भारतीय नौसेना ने स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की कलवरी पनडुब्बी से एंटी शिप मिसाइल का अरब सागर में परीक्षण किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस पनडुब्बी ने पहली बार इस एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया।
  • ज्ञातव्य है कि मुंबई स्थित मझगांव डॉक लि. प्रोजेक्ट-75 के तहत स्कॉर्पियन श्रेणी की 6 पनडुब्बियां विकसित कर रहा है।
  • जिसमें कलवरी इस श्रेणी की प्रथम पनडुब्बी है।
  • इसका निर्माण फ्रांसीसी रक्षा और ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस के सहयोग से किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://defencenews.in/article/India-test-fires-Anti-Ship-Missile-from-Made-In-India-Submarine—INS-Kalvari-250764
http://timesofindia.indiatimes.com/india/navy-successfully-test-fires-anti-ship-missile-from-kalvari-submarine/articleshow/57430490.cms
http://www.thehindu.com/news/national/kalvari-testfires-antiship-missile/article17396728.ece
http://www.livehindustan.com/news/national/article1–navy-successfully-launches-anti-ship-missile-from-indigenously-built-kalvari-class-submarine-723117.html