एंटी-फेक न्यूज विधेयक पारित करने वाला देश

Singapore to introduce anti-fake news law, allowing removal of articles
प्रश्न-8 मई, 2019 को किस देश ने फर्जी खबरों का मुकाबला करने के लिए एंटी-फेक न्यूज विधेयक पारित किया?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) सिंगापुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 मई, 2019 को सिंगापुर की संसद ने फर्जी खबरों का मुकाबला करने के लिए एंटी-फेक न्यूज विधेयक पारित किया।
  • यह विधेयक प्राधिकारियों को फेक कंटेंट को हटाने का या जनहित के विपरीत झूठ का प्रचार करने वाली वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश देने की शक्ति देता है।
  • इसमें आदेश का पालन न करने के लिए कठोर दंड में जुर्माना तथा जेल का प्रावधान है।
  • यह फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों को आदेश देने की शक्तियां प्रदान करता हैं।
  • इसके तहत अगर किसी कार्यवाही को दुर्भावनापूर्ण और देश हित में हानिकारक माना जाता है, तो कंपनियों को 735,000 यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त व्यक्तियों को 10 वर्ष तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/apr/01/singapore-to-introduce-anti-fake-news-law-allowing-removal-of-articles

https://www.business-standard.com/article/news-ians/singapore-to-introduce-anti-fake-news-law-119040100518_1.html