ऋण प्रबंधन की अक्टूबर से दिसंबर 2014 की त्रैमासिक रिपोर्ट जारी

प्रश्न- ऋण प्रबंधन रिपोर्ट वित्त मंत्रालय के किस विभाग द्वारा जारी की जाती है?
(a) आर्थिक कार्य विभाग
(b) राजस्व विभाग
(c) वित्तीय सेवाएं विभाग
(d) विनिवेश विभाग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2015 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के बजट प्रभाग कार्यालय द्वारा वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी त्रैमासिक रिपोर्ट (अक्टूबर-दिसंबर 2014) जारी की गई।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के बजट प्रभाग का मिडिल कार्यालय 2010-11 की पहली त्रैमासिकी अप्रैल-जून से ऋण प्रबंधन की त्रैमासिक रिपोर्ट नियमित रूप से जारी कर रहा है।
  • वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी त्रैमासिकी के दौरान भारत सरकार ने 1,45,000 करोड़ रुपये की निर्धारित तिथि की प्रतिभूतियां जारी की जिससे अप्रैल-दिसंबर 2014 के दौरान सकल कर्ज बढ़कर 4,97,000 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 82.28 प्रतिशत) हो गया जो की पिछले वर्ष इसी अवधि में 5,09,000 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 89.7 प्रतिशत) था।
  • अप्रैल-दिसंबर 2014 के दौरान शुद्ध बाजार कर्ज 3,61,974 करोड़ रुपये या बजट अनुमान का 78.5 प्रतिशत था जो की पिछले वर्ष 4,34,629 करोड़ रुपये (बजट अनुमान के 89.7 प्रतिशत) से कम था।
  • वर्तमान वर्ष के दौरान फिर से खरीदी गई प्रतिभूतियों के जी-सेक (18,805 करोड़ रुपये) मूल्य की 12,522.064 करोड़ रुपये की राशि की अवधि पूरी हो रही थी और वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी त्रैमासिकी तक पहले ही भुगतान के लिए पूरी हो चुकी थी।
  • 6,282.881 करोड़ रुपये की राशि मूल्य के फिर खरीदे गये जी-सेक की अवधि वित्त वर्ष 2015-16 तक पूरी होना निर्धारित थी।
  • त्रैमासिकी के दौरान 12 वर्ष, 30 वर्ष की अवधि की दो प्रतिभूतियां जारी की गईं।
  • केंद्र सरकार के सार्वजनिक ऋण (सार्वजनिक खाते के अन्तर्गत देनदारियों को छोड़कर) में वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी त्रैमासिकी के अनंतिम रूप से 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में वृद्धि 2.3 प्रतिशत थी।
  • दिसंबर 2014 के अंत में आंतरिक ऋण, सार्वजनिक ऋण का 91.9 प्रतिशत था जबकि बाजार योग्य प्रतिभूतियां सार्वजनिक ऋण की 84.7 प्रतिशत थीं।
  • तीसरी त्रैमासिकी में जी-सेक का बाजार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण कम मुद्रा स्फीति से जुड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप सकारात्मक तरीके से खुला।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://finmin.nic.in/reports/Public_Debt_Management.asp
http://finmin.nic.in/reports/PDM3rd201415.pdf