उ.प्र. राज्य का पहला गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र

Vulture conservation center to come up in India's Uttar Pradesh
प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहां पर राज्य के पहले गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र को स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) जौनपुर
(b) वाराणसी
(c) महराजगंज
(d) चंदौली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में उत्तर प्रदेश सरकार ने महराजगंज जिले में राज्य के पहले गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र (State’s first vulture conservation and breeding centre) स्थापित करने का निर्णय लिया है।
  • यह केंद्र हरियाणा के पिंजौर में स्थापित देश के पहले जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
  • इसके लिए महराजगंज की तहसील फरेंदा के गांव भारी-वैसी का चयन किया गया है।
  • राज्य इसकी स्थापना वन्यजीव अनुसंधान संगठन, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के सहयोग से करेगी।
  • राज्य के वन विभाग ने वर्ष 2014 में 13 जिलों में कम-से-कम 900 गिद्धों की गिनती की थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/News?title=Uttar-Pradesh-govt-to-set-up-state%26%2339%3Bs-1st-vulture-conservation&id=375175

http://www.xinhuanet.com/english/2019-11/27/c_138587615.htm