उ.प्र. में रबी विपणन वर्ष 2019-20 के लिए गेहूं क्रय नीति

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रबी खरीद वर्ष 2019-20 में प्रदेश में कितने टन गेहूं खरीद का कार्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 40 लाख मीट्रिक टन
(b) 50 लाख मीट्रिक टन
(c) 55 लाख मीट्रिक टन
(d) 60 लाख मीट्रिक टन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2019 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रबी विपणन वर्ष 2019-20 के लिए गेहूं क्रय नीति लागू करने का निर्णय किया गया।
  • गेहूं क्रय नीति, मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत लागू की जाएगी। 
  • गेहूं क्रय (खरीद) की प्रभावी अवधि 1 अप्रैल, 2019 से 15 जून, 2019 तक निर्धारित की गई है।
  • गेहूं की खरीद हेतु प्रदेश में कुल 6000 क्रय केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
  • गेहूं खरीदने हेतु 8 संस्थाओं को रबी विपणन योजना के अंतर्गत अधिकृत किया गया है।
  • गेहूं की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रुपये प्रति कुंतल की दर से की जाएगी।
  • रबी खरीद वर्ष 2019-20 में प्रदेश में राज्य सरकार ने 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का कार्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया है।

लेखक – विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5c7acd59-9430-41d5-959f-3da50af72573.pdf