उस्ताद राशिद खान

प्रश्न – 9 जनवरी‚ 2024 को उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया। इनसे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) वह एक प्रसिद्ध भारतीय गायक थे।
(2) वह ग्वालियर घराने के गायक थे।
(3) उन्हें वर्ष 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (3)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) केवल (1) एवं (2)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज दी‚ जिसमें ‘माई नेम इज खान’ शादीे में जरूर आना’ आदि शामिल हैं।
  • फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनके द्वारा गायी बंदिश ‘आओगे जब तुम साजना’ काफी लोकप्रिय रही।
  • उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री एवं ‘संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड’ तथा वर्ष 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/entertainment/music/music-maestro-ustad-rashid-khan-dies-at-55/article67723105.ece

https://en.wikipedia.org/wiki/Rashid_Khan_(musician)