उत्तर भारत का प्रथम डीएनए बैंक

North India to get DNA bank for wildlife

प्रश्न-उत्तरी भारत का प्रथम वन्यजीव डीएन बैंक कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) देहरादून
(c) गुरूग्राम
(d) बरेली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अभी हाल में ही प्राप्त समाचारों के अनुसार (अप्रैल 2017) भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली द्वारा उत्तर भारत का पहला वन्यजीव डीएनए बैंक (DNA Bank) स्थापित किया जा रहा है।
  • यह बैंक इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जायेगा।
  • भारत में अभी तक इस प्रकार का एकमात्र बैंक ‘लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण हेतु प्रयोगशाला’ (Laboratory for the Conservation of Endangered Species: LaCONES) हैदराबाद में स्थित है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार इससे वन्यजीवों के शिकार एवं उनकी तस्करी की रोकथाम भी होगी।
  • संकलित प्रतिदर्शों को ‘सकारात्मक प्रतिदर्श’ या ‘ज्ञात प्रतिदर्श’ कहते हैं, जिनके डीएनए अनुक्रमण (DNA Sequencing) ज्ञात होते हैं।
  • भविष्य में प्राप्त किसी ‘अज्ञात प्रतिदर्श’ यथा मास का टुकड़ा, खून, बाल या त्वचा का ‘ज्ञात प्रतिदर्श’ से मिलान करके यह बताया जा सकता है कि अज्ञात प्रतिदर्श किस जंतु का है।
  • अभी तक 25 जंतुओं के 140 ज्ञात प्रतिदर्शों का संकलन किया जा चुका है।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bareilly/north-india-to-get-its-first-dna-bank-for-wild-animals/articleshow/58032802.cms
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/north-india-to-get-dna-bank-for-wildlife/article17875187.ece