उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति‚ 2023

प्रश्न – उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) 1 अगस्त‚ 2023 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने इस नीति को अनुमोदित किया।
(ii) यह नीति उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय समस्त भू-आधारित‚ वायु-आधारित एवं जलमार्गों‚ बांधों‚ जलाशयों‚ झीलों‚ नदियों‚ तालाबों एवं राज्य के अधिकार क्षेत्र के अंदर विभिन्न जल निकायों एवं भूमि खंडों पर की जाने वाली साहसिक गतिविधियों पर लागू होगी।
(iii) इस नीति के कार्यान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम नोडल एजेंसी है।
(iv) यह नीति राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित तिथि से 5 वर्षों तक के लिए वैध होगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i),(ii) एवं (iii)
(c) केवल (ii),(iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • नोडल एजेंसी द्वारा अधिसूचित भू-खंड क्षेत्रों एवं जल स्रोताें पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीडा हेतु निर्वहन क्षमता ज्ञात करने हेतु आवश्यक अध्ययन कराया जाएगा।
  • इस नीति के जारी होने के 60 दिनों के अंदर नोडल एजेंसी द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) तैयार की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में जल आधारित पर्यटन‚ साहसिक क्रीड़ा तथा जल क्रीड़ा की काफी संभावनाएं हैं।

लेखक — विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/general-news/up-yogi-govt-approves-water-tourism-and-adventure-sports-policy-202320230802001718/