उत्तर प्रदेश खेल नीति‚ 2023

प्रश्न – उत्तर प्रदेश खेल नीति‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) 10 मार्च‚ 2023 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश खेल नीति को स्वीकृति प्रदान की।
(ii) इस नीति के अंतर्गत राज्य में राज्य खेल प्राधिकरण की स्थापना करने का प्रावधान है।
(iii) 10 करोड़ रुपये के प्रारंभिक कोष के साथ उत्तर प्रदेश खेल विकास कोष बनाने का प्रावधान किया गया है।
(iv) अगले 5 वर्षों में राज्य में कम-से-कम 14 उत्कृष्टता केंद्र और 5 उच्च प्रदर्शन केंद्र की स्थापना करने का प्रावधान इस नीति में किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://invest.up.gov.in/wp-content/uploads/2023/03/SPORTS_200323.pdf

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/uttar-pradesh-cabinet-approves-new-sports-policy-2023-encourage-athletes-123031001063_1.html