उत्तरी बंगाल में सफारी पार्क

Mamata inaugurates Safari Park in north Bengal

प्रश्न-21 जनवरी, 2016 को भारत के किस राज्य ने अपने पहले सफारी पार्क का उद्घाटन किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2016 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पहले सफारी पार्क के प्रथम चरण का उद्घाटन किया।
  • यह सफारी पार्क उत्तरी बंगाल में सिलिगुड़ी के निकट सौरिया (Sauriya) में खोला गया।
  • वर्तमान में इस पार्क में 15 सांभर हिरण, 15 हिरण, 120 चित्तीदार हिरण (चीतल), नर राइनो, जंगली सुअर, जंगली मुर्गी, जंगली बिल्ली, तीतरों को बसाया गया है।
  • इस साल के अंत तक पार्क में 250 शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों को बसाया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/MamataBanerjeeOfficial/posts/1017737151626959
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/mamata-inaugurates-safari-park-in-north-bengal/article8134787.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/mamata-inaugurates-safari-park-in-north-bengal/1/576243.html
http://www.millenniumpost.in/NewsContent.aspx?NID=234590