उत्तराखंड वित्तीय प्रशासन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुधोवाला (देहरादून) में नवनिर्मित उत्तराखंड वित्तीय प्रशासन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर इस संस्थान का नाम किसके नाम पर करने की घोषणा की?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) पं. दीनदयाल उपाध्याय
(c) राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया)
(d) पुष्पेश पंत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुधोवाला (देहरादून) में उत्तराखंड वित्तीय प्रशासन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस संस्थान के भवन नवनिर्मित भवन का नामकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने की घोषणा की।
  • इस संस्थान का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय उत्तराखंड वित्तीय प्रशासन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान होगा।
  • इस संस्थान में एक पुस्तकालय की भी स्थापना की जाएगी।
  • इस संस्थान के मुख्य कार्यों में राजकीय विभागों को वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण प्रदान करना, मध्य एवं उच्च स्तर के अधिकारियों हेतु रिफ्रेशर कोर्स तैयार करना, विभिन्न विभागों के साथ वित्तीय प्रबंधन के आयामों पर विचार-विमर्श, विभागों को वित्तीय प्रबंधन हेतु प्रोफेशनलय सहायता प्रदान करना, वित्तीय प्रबंधन पर शोध कार्य हेतु प्रशिक्षित करना, शोध-पत्र के प्रकाश में सहायता प्रदान करना, सरकार एवं पब्लिक सेक्टर यूनिट के अधिकारियों को वित्तीय नियम एवं प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना शामिल है।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां वर्ष 1947 से वर्तमान तक के सभी वित्तीय अधिनियम एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं।
  • इन अधिनियमों का शीघ्र ही डिजिटलीकरण किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2591.pdf