उत्तराखंड में ‘इनोवेशन समिट’ का आयोजन

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड में ‘इनोवेशन समिट’ का आयेाजन कहां किया?
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 जुलाई, 2018 के मध्य ‘इनोवेशन समिट’ का आयोजन हरिद्वार (उत्तराखंड) में किया गया।
  • यह समिट हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और टैक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई।
  • इस समिट के आयोजन का उद्देश्य हरिद्वार में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने के संदर्भ में विचार-विमर्श करना था।
  • इनोवेशन समिट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी भाग लिया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के (हैश) पोर्टल तथा विकास विभाग के प्रगति पोर्टल का शुभारंभ किया।
  • मुख्यमंत्री ने देवी की 52 शक्तिपीठों की एक प्रतिकृति का तीर्थस्थल हरिद्वार जिले में निर्मित किए जाने की घोषणा की।
  • उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2019 में जनवरी तक राज्य में गौमुख से लेकर राज्य की अंतिम सीमा तक गंगा को गंदे नालों से मुक्त किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://uttarainformation.gov.in/news.php?id=28948
http://cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2616.pdf